प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बस चार दिन बाद हिंदुस्तान आ रहे हैं. दोस्ती का बंधन इतना मजबूत है कि ट्रंप सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे और वहां एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका भव्य स्वागत करेंगे. ये सब इसलिए होगा कि राष्ट्राध्यक्ष की औपचारिकता से आगे दोनों निजी तौर पर बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं. अमेरिका में ही चाहे बराक ओबामा रहे हों या मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. दोनो से प्रधानमंत्री मोदी का नाता इतना गहरा हो चुका है मानो युगों युगों से दोस्त हों. ऐसे ही नहीं हिंदुस्तान आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगते हैं. देखिए विशेष में पूरी रिपोर्ट.