scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रंप के दौरे पर नहीं होंगे नए व्यापार समझौते, भारत को कबतक सिर्फ बातों से भरमाएंगे ट्रंप?

ट्रंप के दौरे पर नहीं होंगे नए व्यापार समझौते, भारत को कबतक सिर्फ बातों से भरमाएंगे ट्रंप?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप तकरीबर हर रोज भारत दौरे का जिक्र करते हैं, दुनिया को बताते हैं कि मेरा जलवा देखो, मोदी जी ने उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोगों के आने का वादा किया. चलिए चार दिन बार ट्रंप आ भी जाएंगे, मगर हकीकत ये है कि कुछ लाएंगे नहीं. आने से पहले ही भारत को संदेश भेंज दिया कि व्यापारिक समझौते नहीं हों. उनके साथ वो वाणिज्य दूत भी नहीं आ रहे, जिन्हें भारत के साथ नए व्यापारिक करारों का मसौदा तय करना है. मतलब ये कि ट्रंप को इस दौरे पर सिर्फ अपना ही मकसद साधना है.

Advertisement
Advertisement