भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, भारत ने चिनाब नदी पर बने बागलीहार और सलाल डैम के गेट बंद कर पाकिस्तान जाने वाला पानी रोक दिया है. पाकिस्तान में जंग के खौफ के बीच आटे का स्टॉक जमा किया जा रहा है, वहीं लाल मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल अज़ीज़ गाजी ने कहा है, "हिंदुस्तान में इतना ज़र्म नहीं है जितना पाकिस्तान में जुल्म है".