दिवाली बीते पांच दिन हो गए लेकिन पटाखों से ज्यादा जहर दिल्ली की फिजाओं में आज भी घुला हुआ है. दिल्ली में इस साल प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि 17 साल का रिकॉर्ड टूट गया. सरकार को समझ में नहीं आ रहा कि प्रदूषण के इस हवाई हमले को रोका कैसे जाए.