दो साल से ज्यादा समय से आईएसआईएस के आतंकी सरगना अबू बकर अल बगदादी ने इराक के मोसुल शहर को अपनी राजधानी बना रखा था. वहीं बैठकर वो पूरे खाड़ी देशों में आतंक की आग लगाता था. लेकिन आज उसके घर में इराकी सेना के हमलों की आग लगी हुई है. बगदादी उसमें इस कदर झुलस रहा है कि अगर जल्द ही उसकी मौत की खबर आए तो आप ताज्जुब मत कीजिएगा.