जम्मू के पास नगरोटा में आर्मी कैंप पर जबरदस्त आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले में आतंकियों ने 12 जवानों समेत 16 लोगों को बंधक तक बना लिया, जिनमें महिलाएं भी थीं और बच्चे भी. लेकिन हमारे जवानों के सूझबूझ और हौसले से सबको सही सलामत बचा लिया गया. साथ ही तीन आतंकी मार गिराए गए. लेकिन इस आतंकी हमले में दो ऑफिसर्स और पांच जवान शहीद भी हो गए.