नोटबंदी के बाद से ईमानदार लोग बैंकों के बाहर लाइनों में लगे हैं लेकिन बेईमानों ने चुना है लूट का रास्ता. बिहार के हाजीपुर में हथियारबंद अपराधियों ने नए नोट लूटने के इरादे से एक कैश वैन पर हमला बोल दिया.