एक तरफ अमेरिका के बोस्टन शहर में बम धमाका और दूसरी तरफ राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम एक जहर भरा खत. वो खत, जो खुदा-ना-ख्वास्ता ओबामा के हाथ लग जाता, तो अमेरिका अपने इतिहास के एक बड़ी त्रासदी का शिकार होता. ओबामा के नाम आए एक खत में राइसिन नाम का वो जहर लगा था, जो साइनाइड से भी हजारों गुना ज्यादा जहरीला था.