केंद्र की मनमोहन सरकार का हर फैसला उसके लिए मुसीबत बन जाता है. जो दांव सरकार चलती है वो उसी पर उल्टा पड़ता है. समस्या सुलझाने के चक्कर में सरकार के कदम उसी के गले की हड्डी बन जाते हैं. देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली पार्टी की सरकार में ऐसा आलम देख देश की जनता भौचक्की है.