scorecardresearch
 

रिटेल में एफडीआई का फैसला वापस ले सरकार: बीजेपी

रिटेल में एफडीआई को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच बीजेपी ने सोमवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के फैसले को आज ही वापस ले तभी मंगलवार को संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सकेगी.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

रिटेल में एफडीआई को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच बीजेपी ने सोमवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के फैसले को आज ही वापस ले तभी मंगलवार को संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सकेगी.

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, 'हम चाहते हैं कि बहु ब्रांड खुदरा बाजार में एफडीआई के फैसले को सरकार आज रात ही वापस ले ताकि मंगलवार को संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके और जैसा कि तय हुआ था उसके मुताबिक पहले महंगाई और फिर काले धन के मुद्दे पर हमारे नोटिस स्वीकार कर चर्चा आरम्भ कराई जाए.'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह 9.30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मैंने उनसे कहा था कि यह बैठक आज ही बुलाई जाई तो ठीक रहेगा क्योंकि 11 बजे संसद की कार्यवाही आरम्भ होती है, इसलिए बैठक जल्दबाजी में होगी.'

सुषमा ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों से हमारी जो बातचीत हुई थी, उसमें तय हुआ था कि मूल्य वृद्धि पर वामपंथी दलों के नोटिस पर चर्चा पहले होगी और उसके बाद काले धन पर भाजपा के कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा होगी लेकिन इसी बीच सरकार ने अचानक एफडीआई पर फैसला ले लिया.

Advertisement
Advertisement