जिस तरह महाराष्ट्र से यूपी तक और राजस्थान से तेलंगाना तक ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश रची जा रही है. हैरानी की बात है कि, 40 दिन में 18 जगहों पर ट्रेनों को पलटाने की कोशिश की गई. लेकिन कानपुर और अजमेर दोनों जगह ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश एक ही रात में रची गई. देखें विशेष.