कहते हैं हिम्मत और हौसलों से मुश्किल से मुश्किल जंग भी जीती जा सकती है. ऐसी ही एक जंग तेलंगाना की भी है. पहली बार जब तेलंगाना की लडा़ई शुरू हुई थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि कब तक ये अंजाम तक पहुंचेगा, लेकिन हिम्मत और हौसलों से वक्त भी हार गया.