टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हाथों 408 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी है. जो भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार है. इतना ही नहीं टीम इंडिया 25 साल बाद घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से हारा है. वहीं, पिछले 30 सालों में ये पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने घरेलू सीरीज में शतक नहीं लगाया. पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की क्लीन स्वीप हार के बाद यह नतीजा टीम इंडिया की तैयारी और जज्बे पर गंभीर सवाल खड़े करता है.