बस 24 घंटे रह गए हैं. कोलकाता में महानायक के महाविदाई का पहला टेस्ट शुरू होगा. सचिन तेंदुलकर का ये 199वां टेस्ट होगा और जैसा आप सब जानते हैं. मुंबई में 200 टेस्ट खेलकर सचिन क्रिकेट को संन्यास ले लेंगे. सचिन की विदाई की तैयारी में पूरा कोलकाताशहर सचिनमय हो चुका है.