राम रहीम और हनीप्रीत की पापकथा बीतते वक्त के साथ बेनकाब हो रही है. हनीप्रीत और राम रहीम के तीन राजदारों ने आजतक पर ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर हैरान रह जाएंगे. आज इन तीन राजदारों ने राम रहीम की रंगनगरी, उसकी अय्याशी और दोनों के रिश्ते को उधेड़ के रख दिया है. विशेष में देखें 3 राजदार की जुबानी राम रहीम की कहानी.