गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. बेटी राधिका यादव राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी थी. पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राधिका को तीन नहीं, बल्कि चार गोलियां सामने से छाती में मारी गई थीं.