लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और उसके गैंग का एक बड़ा गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई भारतीय एजेंसियों की गिरफ्त में आ गया है. आज अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटा. तुरंत उसे NIA ने गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया. जहां अनमोल को 11 दिन की NIA की कस्टडी में दिया गया है. NIA ने कोर्ट में एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है. NIA का कहना है कि अनमोल बिश्नोई आतंकियों और गैंगस्टर्स की एक बड़ी साजिश में शामिल था.