सांड की लड़ाई को स्पेन में राष्ट्रीय खेल का दर्जा हासिल है लेकिन यह खेल कई बार खूनी शक्ल ले लेता है. इस बार तो कोई खेल भी नहीं था बस एक फिल्म की शूटिंग थी लेकिन एक साथ 7 सांडों को गुस्सा आया और थोडी देर में सेट का उन्होंने सत्यानाश कर दिया.