लिथुआनिया के कोनस में आयोजित डॉग शो में रैंप पर कुत्ते दिखे. रैंप पर उतरे कुत्तों के तरह-तरह के करतब देखने के लिए करीब 1500 लोग इकट्ठा हुए लेकिन प्रतियोगिता जीती तेरह साल के जैक नाम के कुत्ते ने. प्रतियोगिता जीतने के लिए जैक के मालिक को 200 यूएस डॉलर मिले.