देशभर में बाढ़ और बारिश से भारी तबाही मची हुई है. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है, जहाँ कई इमारतें ढह गई हैं और लैंडस्लाइड के कारण सड़कें टूट गई हैं. मनाली में व्यास नदी के उफान से होटल शेर-ए-पंजाब जैसी इमारतें नदी में समा गईं. मनाली-लेह हाईवे और नेशनल हाईवे नंबर तीन कई जगहों पर बाधित हैं. पंडोह डैम के पांचों गेट खोल दिए गए हैं, जिससे व्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पंजाब में सतलुज, व्यास और रावी नदियाँ उफान पर हैं.