बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ये कहकर इस सवाल को गरमा दिया है कि मेरे आगे पीछे कौन है जो मैं भ्रष्टाचार करूंगा. अब शादीशुदा ना होना ही ईमान का पैमाना है तो इस पैमाने पर राहुल गांधी भी आ जाते हैं, जयललिता, ममता, मायावती और नवीन पटनायक भी आ जाते हैं. तो क्या वोट के लिए ब्रह्मचारी वाला जुमला चुनावी सीजन में जोर मारने लगा है.