हर रोज बांग्लादेश से अत्याचार की नई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. हिंदू धर्मगुरु और इस्कॉन के चिन्मय दास की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजने के बाद से तो हालात और बिगड़ गए हैं. हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. हालात और ज्यादा बिगड़ने की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि इस्कॉन को कट्टरपंथी संगठन बताकर उस पर बैन लगाने की साजिश की जा रही है.