scorecardresearch
 
Advertisement

ईरानियों के धधकते गुस्से को आखिर कब तक दबा पाएंगे खामेनेई? देखें विशेष

ईरानियों के धधकते गुस्से को आखिर कब तक दबा पाएंगे खामेनेई? देखें विशेष

ईरान धधक रहा है. लाखों प्रदर्शनकारी तेहरान समेत तमाम कई शहरों की सड़कों पर हैं. देश में लगातार उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. खामेनेई का विरोध कर रहे लोगों ने देश की सत्ता में बदलाव होने तक डटे रहने का फैसला किया है. वहीं, खामेनेई इस बगावत को अमेरिका को खुश करने का तरीका बता रहे हैं. वहीं ईरान में जबरदस्त उबाल के बीच ट्रंप ने आजादी का जिक्र कर ईरान की सत्ता को सीधा और सख्त संदेश दिया है. देखें विशेष.

Advertisement
Advertisement