आतंकवाद का जवाब भारत पाकिस्तान को चौतरफा चोट के साथ देगा. पाकिस्तान को प्यासा भी मारेगा और डुबो-डुबो कर भी मारेगा, जिसका एक ट्रेलर देखने को मिला. सिंधु नदी पाक की दुखती रग है. जब से भारत ने सिंधु समझौते को रद्द करने का ऐलान किया है उस दिन से बौखलाए पाकिस्तान ने गीदड भभकियां देने का सिलसिला शूरू कर दिया है. देखें विशेष.