हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी सुपरहिट ऑन स्क्रीन जोड़ियों का जिक्र होगा, तो धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी का नाम टॉप पर ही आएगा. धर्मेन्द्र हेमा मालिनी के जीवनसाथी भी थे. अपने पति के निधन के 3 दिन के बाद हेमा मालिनी की पहली प्रतिक्रिया आई है. हेमा मालिनी ने बहुत भावुक पोस्ट लिखा है. हेमा ने अपनी और धरम जी की बहुत सी तस्वीरें भी शेयर की हैं. हेमा मालिनी ने लिखा है कि धरम जी के जाने से जो खालीपन है वो उनके साथ जिंदगी भर रहेगा.