गोवा में जिस क्लब में आग लगी, उसके मालिक हैं दिल्ली निवासी गौरव और सौरभ लूथरा. जिस रात को गोवा में ये आग लगी.. उसकी सुबह सुबह लूथरा बंधू फुकेट भाग गए. वो भी उस इंडिगो की फ्लाइट से, जिसको लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ था. लेकिन सवाल है कि कैसे? अब जब जांच हो रही है तो पता चल रहा है कि इन लूथरा बंधुओं ने गोवा के पर्यटन विभाग को तो जैसे अपनी सैलरी पर रखा हुआ था. ये जो चाहते थे.. वो कर रहे थे.. इन्होंने गोवा में दूसरा क्लब भी खोला हुआ था. वो भी पर्यटन विभाग की जमीन पर कब्जा करके. अब 25 लोगों की मौत के बाद एक्शन शुरू हो रहा है.