गुजरात में बाढ़ ने जल प्रलय के हालात पैदा कर दिए हैं. दस से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ ने यहां 70 से ज्यादा जिंदगियां लील ली हैं. गुजरात पर पर कुदरत का कहर टूट पड़ा है. सैलाब ने गुजरात में हाहाकर मचा दिया है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने बनासकांठा का हवाई सर्वे किया और यह जाना कि कैसे और कितने लोग बाढ़ की तबाही झेल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित गुजरात के लिए 500 करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया.