धर्म का नाम सुनते ही मन में ईश्वर का ध्यान आने लगता है. ईश्वर यानि सकारात्मक ऊर्जा का तीव्र संचार....और जब आपके आस-पास स्वयं ईश्वरीय ऊर्जा हो तो फिर संसार की किसी भी बुराई से डरने की ज़रूरत ही नहीं होती....लेकिन अगर आपके भगवान पूरे चार महीने के लिए सो जाएं....तो आखिर कैसे चलेगी सृष्टि....कौन पालेगा श्रीहरि का ये संसार....आइए जानते हैं....