उत्तर भारत में ठंड अभी इतनी भीषण नहीं है, लेकिन कोहरे का कहर शुरू हो गया है. कोहरे की वजह से आज सुबह-सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते गए और फिर आग लगती चली गई. सवाल यही है कि ऐसा कोई सिस्टम क्यों नहीं बना जिससे ये हादसे टाले जाएं या कम किए जाएं. देखें विशेष.