दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सियासत गरमा गई है, जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार भव्य आयोजन का दावा कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी इसे बिहार चुनाव के लिए एक राजनीतिक स्टंट बता रही है. एक श्रद्धालु ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'डर तो है क्योंकि गंदे पानी है और कैसे मुँह में खुला करेंगे ये पानी से तबियत खराब भी हो सकता है तो डर तो है ही थोड़ा सा.' एक तरफ सरकार यमुना की सफाई के बड़े-बड़े दावे कर रही है और बीजेपी नेता पानी से आचमन कर इसे शुद्ध बता रहे हैं.