डायनासोर के इलाके में अज़गरों की ऐसी नस्ल ने धावा बोला, जिससे डायनासोर कांपते थे. अज़गरों की इस नस्ल की नज़र डायनासोर के घोसलों पर रहती थी और जैसे ही डायनासोर के अंडों से बच्चे निकलते थे, ये अज़गर डायनासोर के उन बच्चों को हज़म कर जाते थे.