अभी 10 महीने ही बीते हैं जब धोनी ने टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया था. 10 महीने पहले धोनी जिसे भी छूते थे सोना बना देते थे, लेकिन अब न जाने धोनी के उस जादू को क्या हो गया है. आज टीम लगातार हार रही है और इस 'मुकद्दर के सिकंदर' के कंधे झुके हुए हैं.