बोफोर्स घोटाले में क्लीन चिट मिलने के बाद बोले बिग बी. उन्होंने पूछा है कि आखिर बेगुनाह बताने में 25 साल क्यों लगे. अमिताभ ने ये भी कहा कि आज के दिन मां-बाबूजी होते तो अच्छा होता. 25 साल बाद मिटे अमिताभ के दामन के वो दाग, जो बिग बी को बोफोर्स घोटाले में नाम आने पर मिले थे. 25 साल तक मिला वो दर्द, सिर्फ अमिताभ ही जानते-समझते होंगे लेकिन ये भी सच है कि बोफोर्स में क्लीन चिट मिलने से महानायक के जख्मों पर थोड़ा बहुत मरहम तो लग ही गया है.