सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उस शख्स ने उन्हें बेदाग बताया है जिसे बोफोर्स स्कैंडल का ब्हिसिल ब्लोअर कहा जाता है. अमिताभ पर बोफोर्स सौदे में पैसे लेने का इल्जाम लगा था. हालांकि, लंदन की अदालत में अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बाइस साल पहले ही मानहानि का मुकदमा जीत चुके हैं.