राजनेताओं की साख और शख्सियत का ग्राफ जनता की नजरों में कैसे गिरता जा रहा है, इसे अन्ना के अगस्त आंदोलन के दौरान साफ-साफ देखा गया. लेकिन क्या राजनेताओं में अब जनता को विलेन भी नजर आने लगे हैं? इसके लिए इंडिया टुडे-साइनोवेट ने पांच महानगरों के युवाओं से जनमत सर्वेक्षण कराया. इसमें उभरकर आए राजनीति के विलेन टॉप 5.