दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश, जो पिछले 21 साल से बदले की आग में जल रहा था आज अमेरिका ने वो बदला पूरा कर लिया है. 9/11 का बदला, जिसके दूसरे सबसे बड़े आतंकी अल जवाहिरी को अमेरिका ने मार गिराया है. अमेरिका ने 2 अरब रुपए के इनामी अलकायदा चीफ को उसके घर में ही ढेर कर दिया है. खात्मा कर दिया उस जवाहिरी का जो न्यूयॉर्क के ट्विन टावर पर हुए हमले की साजिश में शामिल था. जिसने 3 हजार से ज्यादा अमेरिकियों की जान ले ली थी. इस वीडियो में देखें कैसे अमेरिका का बदला पूरा हुआ.
A US drone strike in Afghanistan this weekend killed Ayman al-Zawahri, who helped Osama bin Laden plot the September 11, 2001. Watch this video to know the inside story.