खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह को लेकर वायरल दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल जिस मर्सिडीज से चलता हैं, वो मर्सिडीज हरियाणा के एक बीजेपी नेता की है, तो क्या अमृतपाल का बीजेपी से कनेक्शन है. देखें वायरल टेस्ट.