उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर आज जॉय ई-बाईक रिपोर्टर यूपी के कन्नौज पहुंची हैं. कन्नौज की हवाएं अपने साथ खुशबू लेकर चलती हैं, यहां की फिजाओं में अजीब सी सुगंध है, यहां की सोंधी मिट्टी में एक ऐसी महक है जो दूसरों को अपनी तरफ खींचती है. आज इसी इत्र नगरी कन्नौज के अलग अलग हिस्सों में जाकर जॉय ई-बाइक रिपोर्टर पड़ताल करेंगी कि यहां के स्थानीय मुद्दे क्या हैं. अपनी सरकार को लेकर यहां के लोगों की क्या राय है, बीते पांच सालों में कन्नौज में क्या बदलाव आए और साथ ही जानेंगे कि इत्र व्यापारियों की क्या समस्याएं हैं, ये सब जानने के लिए देखिए जॉय ई-बाईक रिपोर्टर.
In this episode of Joy E-bike reporter, we have reached the perfume city Kannauj of Uttar Pradesh. We will try to find out the local issues and how satisfied are the people here with the Yogi government? Watch this episode of Joy E-Bike Reporter.