आधा बिहार बाढ़ की चपेट में है.कई गांव दरिया बन गए हैं. हजारों लोग बेघर हो गए. मुंगेर में रेलवे ट्रैक ही बसेरा बन गया. यही हाल भागलपुर के कई इलाकों का भी है. उधर, मुंबई में भी भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. देखें न्यूज बुलेटिन.