पिछले कुछ दिनों में मौसम में इतनी तेज़ी से बदलाव आए हैं कि लगता है जैसे ये किसी बड़े खतरे का संकेत है. दिल्ली में पहले गर्मी, फिर आंधी, फिर बारिश. उत्तर प्रदेश और बिहार में बिजली गिरने से कई मौतें. फरवरी में सर्दी की जगह गर्मी का आना. बसंत ऋतु का मौसम तो जैसे गायब ही हो गया. आखिर मौसम को क्या हो गया? देखें ये स्पेशल शो.