scorecardresearch
 
Advertisement

केसरिया साफा पहनकर मजार में तोड़फोड़, कावड़ियों का रास्ता रोका

केसरिया साफा पहनकर मजार में तोड़फोड़, कावड़ियों का रास्ता रोका

24 घंटे में यूपी में दो ऐसी घटनाएं हुई जिनमें माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. बिजनौर में दो मुस्लिम युवकों ने केसरिया साफा पहनकर दो मजारों पर तोड़फोड़ की और चादर जला दी. तोड़फोड़ की कोशिश शेरकोट में बाबा जलाल शाह की मजार और गांव घोसिया वाला में भूरे शाह की मजार में की गई. इससे पहले इन्होंने शेरकोट स्थित कुतुब शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर मुरादाबाद के एक गांव में मुस्लिम महिलाओं ने गांव में कावडियो का रास्ता रोक लिया. देखें ये वीडियो.

Two incidents happened in UP in 24 hours in which an attempt has been made to spoil the atmosphere. In Bijnor, two Muslim youths, wearing saffron safa, Vandalized Majaar and burnt chadars. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement