उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की जिला जेल में नई बनी चौकी का उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने उद्घाटन किया. लेकिन नई-नवेली इस चौकी की दीवारों में दरारें और छतों से बारिश का पानी टपकता देख मंत्री भड़क उठे. अब उन्होंने ठेकेदार से निर्माण की पूरी पत्रावली मांगी है और इसकी गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.