क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को मनाने के लिए लोग पर्यटक स्थलों का रुख करने लगे हैं. जिससे पर्यटक स्थलों में लंबा जाम लग गया है. बड़ी तादाद में लोग इस वक्त हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर का रुख कर रहे हैं, मगर पर्यटक इन जगहों पर पहुंचने से पहले जहां-तहां जाम में फंसे नजर आए. देखें ये वीडियो.
Thousands of tourist throng hill stations of Uttarakhand and Himachal Pradesh to celebrate Christmas and New Year. This caused massive traffic jam in many places. Watch this video.