टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड ने आज मैच जीत लिया और भारत का टी-20 वर्ल्डकप 2021 जीतने का सपना टूट गया है. रविवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को मात दे दी है, इसी के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. अगर इस मैच में अफगानिस्तान की जीत होती, तब टीम इंडिया के लिए कोई चांस बन सकता था. लेकिन अब भारतीय टीम का सफर इस वर्ल्डकप में खत्म हुआ और सोमवार को होने वाला नामीबिया के खिलाफ मैच अब एक औपचारिकता मात्र है. टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच जंग होगी. देखें ये एपिसोड.