राम सेतु भारत और श्रीलंका के बीच स्थित एक प्राचीन सेतु है जो लगभग 7000 साल पुराना माना जाता है. ये सेतु 35 किलोमीटर लंबा और साढ़े तीन किलोमीटर चौड़ा है. नासा द्वारा जारी सैटेलाइट चित्रों ने इसके अस्तित्व को प्रमाणित किया है, जो इसे पौराणिक कथाओं से जोड़ता है. देखें 'अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय'.