Gen Z वो पीढ़ी है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई और जिसने आंखें खोलते ही इंटरनेट, कंप्यूटर और सोशल मीडिया का दौर देखा. इसी Gen Z ने पहले श्रीलंका, फिर बांग्लादेश और अब नेपाल में सरकार को उखाड़ फेंका. नेपाल में Gen Z के सड़कों पर आने की मुख्य वजहें थीं? देखें 'क्राइम कहानियां With Shams'.