नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के अनुसार, अहमदाबाद विमान हादसे में ब्लैक बॉक्स मिल गया है और इस पर उच्चस्तरीय समिति अपनी रिपोर्ट देगी. इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों की मृत्यु हुई. वहीं, कुल मृतक संख्या 275 बताई गई है. मृतकों की पहचान डीएनए के जरिए की जाएगी.