2008 के मालेगांव बम धमाके मामले में मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 17 साल बाद फैसला सुनाते हुए सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है. इनमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित शामिल हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें जांच के नाम पर गिरफ्तार कर बिना वजह प्रताड़ित किया गया था.