लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. आज वोटिंग खत्म होते ही 429 सीट पर मतदान पूरे हो जाएंगे यानी किसकी सरकार बनेगी, इस पर जनादेश करीब-करीब दर्ज हो जाएगा. 5वें फेज में बडे़ दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है. देखें इलेक्शन स्पेशल कवरेज.