scorecardresearch
 
Advertisement

रनों के अंबार के साथ विराट हैं तैयार, वर्ल्डकप के लिए शुभ संकेत

रनों के अंबार के साथ विराट हैं तैयार, वर्ल्डकप के लिए शुभ संकेत

ये नए विराट हैं. नई सोच वाले विराट, बिना हड़बड़ाहट वाले विराट, ज्यादा फोकस्ड, ज्यादा सुकून के साथ. टेंशन अब लेते नहीं, देते हैं विराट. तीसरे वनडे के उनके इन शॉट्स को जितनी बार देखा जाए, कम है. चार पारियों में तीन शतक जमाने वाले विराट ने 166 रन की इस पारी से इतना ऐलान तो कर दिया कि वो चुनौतियों भरे इस साल के लिए जेहनी, तकनीकी और शारीरिक तौर पर पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement